Monday, December 27, 2010

http://www.panchjanya.com/dynamic/modules.php?name=Content&pa=showpage&pid=408&page=20

97 ½þVÉÉ®ú UôÉäcä÷, 76 +ÉVÉ iÉEò xɽþÓ UÖôc÷É {ÉÉB?
-EòxÉÇ±É (ºÉä.‡xÉ.) ®úÉVÉEÖò¨ÉÉ®ú {É^Ýõ, EòɪÉÇEòÉ®úÒ +vªÉIÉ, ‡¨É˺ÉMÉ ‡b÷¡åòºÉ {ɺÉxÉDZºÉ ‡®ú±Éä‡]õ´ºÉ BäºÉÉ䇄ÉB„ÉxÉ

´ÉɺiÉ´É ¨Éå 1971 ¨Éå 97 ½þVÉÉ®ú {ÉɇEòºiÉÉxÉÒ ºÉè‡xÉEòÉå xÉä +Éi¨ÉºÉ¨É{ÉÇhÉ ‡EòªÉÉ lÉÉ, 93 ½þVÉÉ®ú xÉä xɽþÓ* ±ÉäÎ}]õxÉå]õ VÉxÉ®ú±É VÉMÉVÉÒiÉ ËºÉ½þ +®úÉäc÷É Eäò ºÉɨÉxÉä {ÉÚ´ÉÔ {ÉɇEòºiÉÉxÉ ¨Éå 93 ½þVÉÉ®ú ºÉè‡xÉEòÉå xÉä +Éi¨ÉºÉ¨É{ÉÇhÉ ‡EòªÉÉ, VÉÉä ‡´É…É <‡iɽþÉºÉ EòÉ nÚùºÉ®úÉ ¤Éc÷É ºÉè‡xÉEòÉå EòÉ ºÉ¨É{ÉÇhÉ ½èþ* <ºÉºÉä {ÉÚ´ÉÇ ‡uùiÉÒªÉ ‡´É…É ªÉÖrù Eäò nùÉè®úÉxÉ ±ÉMɦÉMÉ 2 ±ÉÉJÉ ºÉä >ð{É®ú ºÉè‡xÉEòÉå xÉä ºÉ¨É{ÉÇhÉ ‡EòªÉÉ lÉÉ* {É®ú ‡EòºÉÒ BEò näù„É Eäò ºÉɨÉxÉä ‡EòºÉÒ nÚùºÉ®äú näù„É Eäò ºÉè‡xÉEòÉå EòÉ

ºÉä´ÉɇxÉ´ÉÞ‡kÉ Eäò ¤ÉÉnù 1991 ¨Éå ¨ÉéxÉä +Éè®ú EÖòUô ºÉɇlɪÉÉå xÉä ‡¨É±ÉEò®ú "‡¨É˺ÉMÉ ‡b÷¡åòºÉ {ɺÉÇxɱºÉ" Eäò xÉÉ¨É ºÉä ºÉƺlÉÉ „ÉÖ°ü ½þÒ <ºÉ‡±ÉB EòÒ lÉÒ ‡Eò 1971 Eäò ºÉ¨ÉªÉ {ÉɇEòºiÉÉxÉ xÉä ½þ¨ÉÉ®äú VÉÉä ºÉè‡xÉEò {ÉEòcä÷ lÉä, =x½åþ +ÉVÉ iÉEò xɽþÓ UôÉäc÷É ½èþ* ´Éä ´É½þÉÆ ¤É¤ÉÇ®ú +Éè®ú PÉÉä®ú +¨ÉÉxÉ´ÉÒªÉ +iªÉÉSÉÉ®ú ºÉ½þ ®ú½äþ ½éþ* ½þ¨ÉÉ®äú |ɪÉɺÉÉå ºÉä ªÉ½þ ‡´É¹ÉªÉ 15 ºÉä +‡vÉEò ¤ÉÉ®ú ºÉƺÉnù ¨Éå =`ö SÉÖEòÉ ½èþ* ½þ¨ÉÉ®úÒ ºÉƺlÉÉ ºÉ¦ÉÒ ºÉÉƺÉnùÉå, ®úIÉÉ ¨ÉÆjÉÒ, ‡´Énäù„É ¨ÉÆjÉÒ, |ÉvÉÉxɨÉÆjÉÒ +Éè®ú ®úɹ]Åõ{ɇiÉ ºÉä MÉÖ½þÉ®ú ±ÉMÉÉ SÉÖEòÒ ½èþ* ½þ¨É ªÉ½þ ¨ÉɨɱÉÉ VÉxɇ½þiÉ ªÉɇSÉEòÉ Eäò ¨ÉÉvªÉ¨É ºÉä ºÉ´ÉÉæSSÉ xªÉɪÉÉ±ÉªÉ +Éè®ú ´É臅ÉEò xªÉɪÉÉ±ÉªÉ iÉEò ±Éä MÉB* {É®ú SÉÚƇEò ½þ¨ÉÉ®äú EäòxpùÒªÉ xÉäiÉÞi´É ¨Éå ½þÒ +Éi¨ÉºÉ¨¨ÉÉxÉ +Éè®ú

Tuesday, October 5, 2010

काँच की बरनी और दो कप चाय

काँच की बरनी और दो कप चाय
जीवन में जब सब कुछ एक साथ और जल्दी - जल्दी करने की इच्छा होती है , सब कुछ तेजी से पा लेने की इच्छा होती है , और हमें लगने लगता है कि दिन के चौबीस घंटे भी कम पड़ते हैं , उस समय ये बोध कथा , " काँच की बरनी और दो कप चाय " हमें याद आती है ।

दर्शनशास्त्र के एक प्रोफ़ेसर कक्षा में आये और उन्होंने छात्रों से कहा कि वे आज जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं ...
उन्होंने अपने साथ लाई एक काँच की बडी़ बरनी ( जार ) टेबल पर रखा और उसमें टेबल टेनिस की गेंदें डालने लगे और तब तक डालते रहे जब तक कि उसमें एक भी गेंद समाने की जगह नहीं बची ... उन्होंने छात्रों से पूछा - क्या बरनी पूरी भर गई ? हाँ ... आवाज आई ... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने छोटे - छोटे कंकर उसमें भरने शुरु किये धीरे - धीरे बरनी को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर उसमें जहाँ जगह खाली थी , समा गये , फ़िर से प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्या अब बरनी भर गई है , छात्रों ने एक बार फ़िर हाँ ... कहा अब प्रोफ़ेसर साहब ने रेत की थैली से हौले - हौले उस बरनी में रेत डालना शुरु किया , वह रेत भी उस जार में जहाँ संभव था बैठ गई , अब छात्र अपनी नादानी पर हँसे ... फ़िर प्रोफ़ेसर साहब ने पूछा , क्यों अब तो यह बरनी पूरी भर गई ना ? हाँ .. अब तो पूरी भर गई है .. सभी ने एक स्वर में कहा .. सर ने टेबल के नीचे से चाय के दो कप निकालकर उसमें की चाय जार में डाली , चाय भी रेत के बीच स्थित थोडी़ सी जगह में सोख ली गई ...
प्रोफ़ेसर साहब ने गंभीर आवाज में समझाना शुरु किया – इस काँच की बरनी को तुम लोग अपना जीवन समझो ....टेबल टेनिस की गेंदें सबसे महत्वपूर्ण भाग अर्थात भगवान , परिवार , बच्चे , मित्र , स्वास्थ्य और शौक हैं , छोटे कंकर मतलब तुम्हारी नौकरी , कार , बडा़ मकान आदि हैं , और रेत का मतलब और भी छोटी - छोटी बेकार सी बातें , मनमुटाव , झगडे़ है ..अब यदि तुमने काँच की बरनी में सबसे पहले रेत भरी होती तो टेबल टेनिस की गेंदों और कंकरों के लिये जगह ही हीं बचती , या कंकर भर दिये होते तो गेंदें नहीं भर पाते , रेत जरूर आ सकती थी ...ठीक यही बात जीवन पर लागू होती है ... यदि तुम छोटी - छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो तुम्हारे पास मुख्य बातों के लिये अधिक समय नहीं रहेगा ... मन के सुख के लिये क्या जरूरी है ये तुम्हें तय करना है । अपने बच्चों के साथ खेलो , बगीचे में पानी डालो , सुबह पत्नी के साथ घूमने निकल जाओ , घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फ़ेंको , मेडिकल चेक - अप करवाओ ... टेबल टेनिस गेंदों की फ़िक्र पहले करो , वही महत्वपूर्ण है ... पहले तय करो कि क्या जरूरी है ... बाकी सब तो रेत है ..छात्र बडे़ ध्यान से सुन रहे थे .. अचानक एक ने पूछा , सर लेकिन आपने यह नहीं बताया कि " चाय के दो कप " क्या हैं ? प्रोफ़ेसर मुस्कुराये , बोले .. मैं सोच ही रहा था कि अभी तक ये सवाल किसी ने क्यों नहीं किया ...इसका उत्तर यह है कि , जीवन हमें कितना ही परिपूर्ण और संतुष्ट लगे , लेकिन अपने खास मित्र के साथ दो कप चाय पीने की जगह हमेशा होनी चाहिये ।